Spread the love

नई दिल्ली, 21 जुलाई। Reel Making Craze : राजधानी दिल्ली में एक महिला पर रील बनाने खुमार कुछ ऐसा चढ़ा कि उसने कैमरा खरीदने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया। महिला हाउस मेड है, उसने कोठी में लाखों की चोरी कर ली। महिला Youtube चैनल चलाती है। इसके लिए वह NIKON DSLR कैमरा खरीदना चाहती थी।

पुलिस का कहना है कि महिला जिस घर में काम करती थी, वहीं लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। मामले की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है।

दिल्ली पुलिस की द्वारका डिस्ट्रिक्ट की एंटी बर्गलरी सेल ने 30 साल की नीतू नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से सोने-चांदी के लाखों की कीमत के चोरी किए गहने बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पकड़ी गई महिला नीतू ने 15 जुलाई को द्वारका के पॉश इलाके की एक कोठी में चोरी को अंजाम दिया था। कोठी मालिक ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा था कि उनके घर से एक सोने का कंगन, एक चांदी की चेन और एक चांदी का गहना चोरी हो गया है।

दिल्ली से भागने की फिराक

पूछताछ में मालिक ने अपनी नौकरानी पर शक जताया था, जो कुछ दिन पहले ही काम करने आई थी। पुलिस ने नौकरानी नीतू का मोबाइल नंबर मिलाया तो वो बंद था। इसके बाद सीसीटीवी खंगाला गया, जिससे कुछ सुराग मिला। नीतू ने जो एड्रेस दिया था, वो फर्जी था। इसके बाद टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर नीतू को गिरफ्तार कर लिया गया। नीतू बैग लेकर दिल्ली से भागने की फिराक में थी।

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। नीतू ने बताया कि वो राजस्थान की रहने वाली है। पति नशे का आदी था और वह पिटाई करता था। इसी वजह से वो राजस्थान से दिल्ली आ गई। दिल्ली की अलग-अलग कोठियों में काम करने के दौरान इंटरेस्ट Youtube चैनल और instagran reels की तरफ बढ़ा। वो Reels बनाने लगी। नीतू को किसी ने सलाह दी की वो NIKON DSLR कैमरे से reels बनाए, क्योंकि उसमें अच्छा Resolution होता है।

नीतू ने इंटरनेट पर कैमरे का दाम सर्च किया तो पता चला कैमरा लाखों की कीमत का है। नीतू ने पहले रिश्तेदारों से उधार मांगा, लेकिन सबने मना कर दिया। नीतू ने प्लान के तहत द्वारका की कोठी में काम करना शुरू किया। वहां उसने देखा कि घर में लाखों की कीमत की ज्वेलरी रखी है। नीतू ने मौका देखकर उसे चोरी कर लिया। फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर चोरी के गहने बरामद कर लिए हैं।