Spread the love

नई दिल्ली, 07 फ़रवरी| Refusal To Marry VIDEO : दुनिया के हर एक पिता के लिए उसकी बेटी किसी राजकुमारी की तरह होती है। वह अपनी बेटी को हमेशी सुखी जीवन देना चाहता है। पिता के आंखों का तारा और परिवार की रौनक एक बेटी ही होती है।

जब उस बेटी की शादी होती है तो पूरा परिवार इमोशनल हो जाता है। उसकी विदाई पर परिवार के आंखों में आंसू होते हैं लेकिन एक पिता अपने दिल पर पत्थर रख जैसे-तैसे अपनी बेटी को पराए घर विदा करता है।

बेटी को विदा करत वक्त पिता की आंखों में आ गए आंसू

हाल में कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला। जहां एक पिता ने अपनी बेटी की विदाई पर अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोते हुए बेटी के लिए अपने प्यार को जगजाहिर करता (Refusal To Marry VIDEO)है। विदाई के दौरान पिता ने अपनी बेटी के लिए कुछ भावुक और दिल छू लेने वाली पंक्तियां सुनाई।

इन पंक्तियों को सुनाते-सुनाते पिता का गला भर आया और वह अपनी बेटी से लिपट फूट-फूट कर रोया। बेटी की विदाई का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पिता की पंक्तियां सुन दिल पिघल जाएगा आपका

वीडियो में पिता ने अपनी बेटी के लिए जो कुछ भी कहा है, वह किसी आशीर्वचन से कम नहीं है। इस मौके पर पिता ने अपनी बेटी के लिए जो कुछ भी कहा वह सुनकर आपका भी दिल पिघल जाएगा और आपकी आंखों में भी आंसू आ (Refusal To Marry VIDEO)जाएंगे।

ये रहीं पिता द्वारा कही गईं पंक्तियां

मैं पिता हूं कन्यादान नहीं करूंगा, जाओ, मैं नहीं मानता इसे

क्योंकि मेरी बेटी कोई चीज़ नहीं, जिसको दान में दे दूं,

जहां जा रही हो खूब प्यार बरसाना तुम, सबको अपना बनाना तुम,

मैं दान नहीं कर रहा तुम्हे

मोहब्बत के एक और बंधन में बांध रहा हूं,

उसे बखूबी निभाना तुम, लेकिन याद रखना

बाप गरीब से गरीब हो या जो भी हो एक राजा बाप होता है

उस बाप के लिए बेटी एक राजकुमारी है,

जो सदा उसके दिल में वास करती है

उसे अपने दिल के टुकड़े को दान नहीं कर सकता

उसे एक नई जिंदगी के लिए,

नए आभास के लिए नई शुरुआत के लिए

अपने दिल से अपने तन मन से शुभकामना देता हूं

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Chopra (@nidhichopra97)