Rehan Vadra: Entry of the fourth generation of Gandhi family in politics, Rahul Gandhi's nephew came under the target of Amit Shah even before the official launch.Rehan Vadra
Spread the love

Gandhi Pariwar : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के जिंतूर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की चौथी पीढ़ी पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस की चौथी पीढ़ी भी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकतीं। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकतीं। ऐसे में कांग्रेस की चौथी पीढ़ी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

बता दें कि, राहुल गांधी ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बेटे रेहान गांधी (Rehan Vadra) नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी अपने यूट्यूब वीडियो में दिवाली से पहले सोनिया गांधी के आवास पर काम कर रहे मजदूरों से बात की। इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ रेहान गांधी भी मजदूरों के साथ काम करते हुए दिखाई दे रहे थे। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि दिवाली से पहले राहुल गांधी और कांग्रेस ने रेहान गांधी की भारतीय राजनीति में सॉफ्ट लैंडिंग करवाई है।

ऐसे में राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राहुल गांधी के भांजे रेहान गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है। बीजेपी जानती है कि रेहान गांधी ही कांग्रेस के अगले उत्तराधिकारी होंगे। ऐसे में बीजेपी के नेता अभी से ही सोची समझी रणनीति के तहत रेहान गांधी को टारगेट करने में लग गए हैं। बता दें कि, रेहान गांधी कांग्रेस की चौथी पीढ़ी के तौर पर अभी भारतीय राजनीति में कम सक्रिय हैं। लेकिन उनके नाम को लेकर हमेशा ही कांग्रेस में चर्चा रहती है।

मीडिया कैमरे में काफी कम मौके पर कैद हुए 24 साल के रेहान वाड्रा का जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ था। वह प्रियंका गांधी और रोबर्ट वाड्रा के बेटे हैं। पेशे से रेहान वाड्रा इंस्टॉलेशन और विज़ुअल आर्टिस्ट हैं। साथ ही, वह ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी पहली सोलो एग्जिबहशन की थी। इसके अलावा वह वन्यजीव और कमर्शियल फोटोग्राफी करते हैं।

रेहान वाड्रा ने दिल्ली, देहरादून और लंदन से पढ़ाई की है। वहीं, रेहान लंदन की SOAS यूनिवर्सिटी पढ़ाई की है। उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम मिराया वाड्रा है। दोनों भाई-बहन की लोकसभा चुनाव में वोट डालते हुए एक फोटो वायरल भी हुई थी। इन दिनों दोनों प्रियंका वाड्रा के लिए वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

अमित शाह ने महाराष्ट्र के जिंतूर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मुसलमानों को आरक्षण देना है तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। अरे राहुल बाबा (राहुल गांधी), आप तो क्या आपकी चार पीढ़ियां भी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकतीं।

बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी राहुल बाबा की पार्टी कांग्रेस और उनके साथियों ने कश्मीर में प्रस्ताव पारित किया है कि हम कश्मीर में धारा 370 को वापस लेकर आएंगे। राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती।