Release of Housefull-5 : फिल्म हिट है या फ्लॉप…? मास्क में छिपकर खुद सच्चाई जानने पहुंचे सुपरस्टार अक्षय कुमार…! आगे क्या हुआ…? यहां देखें

Spread the love

एंटरटेनमेंट डेस्क, 08 जून। Release of Housefull-5 : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी हालिया फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज़ के बाद एक अनोखी पहल की। उन्होंने दर्शकों से फिल्म के बारे में वास्तविक प्रतिक्रिया जानने के लिए खुद को एक ‘किलर मास्क’ पहनकर सिनेमाघर में भेजा। इस कदम से उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ बिना किसी पूर्वाग्रह के हों। अक्षय की यह पहल उनके काम के प्रति समर्पण और दर्शकों की राय की कद्र को दर्शाती है।

फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹55 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन ₹12.16 करोड़ की कमाई की। हालांकि, फिल्म को लेकर समीक्षाएँ मिश्रित रही हैं। कई दर्शकों ने फिल्म की कहानी को कमजोर और जोक्स को दोहरे अर्थ वाले बताया है। कुछ ने इसे ‘रद्दी’ और ‘उबाऊ’ भी करार दिया है।

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीस, और नाना पाटेकर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्देशक तरुण मंसुखानी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। अक्षय कुमार की सिनेमाघर में दर्शकों से सीधी मुलाकात ने यह साबित कर दिया कि वे अपनी फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों की राय को अत्यधिक महत्व देते हैं।

दूसरे दिन कमाई में आया उछाल

‘हाउसफुल 5’ को ओपनिंग डे पर इसकी फ्रैंचाइजी वैल्यू का धुआंधार फायदा मिला। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ के साथ खाता खोला। दूसरे दिन भी फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही। इसके शनिवार के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। इंडस्ट्री पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। हालांकि, इसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

चेहरा छिपा रिव्यू लेने पहुंचे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Release of Housefull-5) पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बांद्रा के एक थिएटर के बाहर मुखौटा पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान अक्षय थिएटर से निकले लोगों से पूछ रहे हैं कि उन्हें ‘हाउसफुल 5’ कैसी लगी। उन्होंने ये भी पूछा कि फिल्म में सबसे ज्यादा किस एक्टर की एक्टिंग पसंद आई। इसके जवाब में अधिकतर लोगों ने अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और जॉनी लीवर का नाम लिया।

एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में ‘हाउसफुल 5’ शो से बाहर आने वाले लोगों का रिव्यू लेने के लिए ‘किलर मास्क’ पहनने का फैसला किया। आखिर में पकड़ा जाने वाला था लेकिन उससे पहले भाग गया। मस्त अनुभव।’