रायपुर, 29 मई। Reliance Digital Store : रायपुर शहर के व्यस्ततम मार्ग जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन के पास मौजूद रिलायंस डिजिटल स्टोर में 25-26 मई की दरम्यानी रात एक नकाबपोश चोर ने फिल्मी स्टाइल में घुसकर 17 आईफोन चोरी कर लिए, जिनकी कीमत ₹11 लाख से अधिक बताई जा रही है। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर बांस के सहारे स्टोर में दाखिल होता नजर आ रहा है।
पूरी वारदात की CCTV में कैद
चोर ने रिलायंस डिजिटल स्टोर के पास स्थित एक रिपेयरिंग शोरूम में लगे बांस के सहारे चढ़कर स्टोर की पहली मंजिल पर प्रवेश किया। फिर कांच तोड़कर अंदर दाखिल हुआ और सीढ़ियों के रास्ते ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा। वहां एप्पल मोबाइल के काउंटर से 17 आईफोन एक झोले में डालकर फरार हो गया।
चोरी की गई स्कूटी भी मिली
चोरी की वारदात के बाद घटनास्थल के पास एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी संदिग्ध अवस्था में मिली। जांच में पता चला कि यह एक्टिवा चौबे कॉलोनी से चोरी हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि स्कूटी की चाबी स्टोर के भीतर गिर गई, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर भागते वक्त हड़बड़ाहट में चाबी गिरा बैठा और स्कूटी वहीं छोड़कर भाग निकला।
काले मास्क और कपड़ों में था चोर
चोर ने काली ड्रेस और काले मास्क से खुद को पूरी तरह से ढंका हुआ था। यह पूरी वारदात सुरक्षा अलार्म से बचने के लिए मेन गेट से नहीं बल्कि बगल की बिल्डिंग के रास्ते से अंजाम दी गई।
नेपाल में बिकते हैं चोरी के आईफोन
पुलिस के मुताबिक, ऐसे महंगे आईफोन अक्सर नेपाल के काले बाजार में बेचे जाते हैं, जिससे उनकी ट्रेसिंग मुश्किल हो जाती है। हालांकि, आईफोन का EMI नंबर (आईएमईआई) ट्रेस करके पुलिस चोरी हुए फोन को ढूंढ सकती है।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
मामले की जांच सरस्वती नगर थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम कर रही है।
डिपार्टमेंट मैनेजर सोमनाथ लसेर की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ।
CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही इस मामले (Reliance Digital Store) का खुलासा हो सकता है।
इस केस के प्रमुख बिंदु
चोरी गई वस्तुएं : 17 iPhones (₹11+ लाख)
चोर का तरीका : बांस से चढ़कर, कांच तोड़कर प्रवेश
वाहन : चोरी की एक्टिवा स्कूटी
सुरक्षा में चूक : रात के समय स्टोर की निगरानी नहीं
संभावित बिक्री स्थल : नेपाल का काला बाजार