Spread the love

प्रयागराज, 3 फ़रवरी| Reporter In Mahakumbh  : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ नया और अनोखा वायरल होता ही रहता है। अभी महाकुंभ का समय चल रहा है तो सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े हुए भी कई वीडियो वायरल होते रहते हैं।

कभी वहां माला बेचने आई लड़की का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी खोने के डर से किए अनोखे जुगाड़ का वीडियो वायरल हो जाता है। कभी वहां की भीड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी वहां डुबकी लगाते नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है।

आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने अब तक ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जो वायरल हो रहे हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे महाकुंभ का बताया जा रहा है। वीडियो में एक लड़के की हरकत देखकर आप आप हंसने लगेंगे तो वहीं कुछ लोग अपने सिर भी पकड़ लेंगे कि इसने ऐसा क्यों किया। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक रिपोर्टर किसी शख्स से उसके महाकुंभ के अनुभव के बारे में और वहां की व्यवस्था के बारे में पूछ रहा (Reporter In Mahakumbh)है। इसी दौरान वहां खड़ा एक शख्स बिल्कुल ही पास में पहुंच जाता है। इंटरव्यू लेने वाला शख्स उसे थोड़ी दूरी बनाए रखने के लिए कहता है।

इसके बाद वो शख्स कुछ देर तक तो दूर खड़ा रहता है मगर सही मौका पाते हुए वो रिपोर्टर का माइक लेकर वहां से भाग जाता है। इसके बाद वीडियो बना रहे दूसरे लोग उसके पीछे भागते हुए भी नजर आते ((Reporter In Mahakumbh))हैं। अब शख्स ने ऐसा क्यों किया या फिर यह वीडियो स्क्रिप्टेड था, इसकी पुष्टि तो नहीं की जा सकती है मगर वीडियो को शेयर करते हुए यही बताया जा रहा है कि वो माइक लेकर भाग गया है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @GaneshBhamu87 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘महाकुंभ मे माहौल पूरी तरह हंसी मजाक का बना रखा है लोगो ने, अब रिपोर्टर साहब का माइक लेकर लड़का फरार।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 71 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया ((Reporter In Mahakumbh)) है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये कैसा रिपोर्टर है।

दूसरे यूजर ने लिखा- और बनाओ न्यूज। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई तो खेल गया रिपोर्टर के साथ। चौथे यूजर ने लिखा- कुंभ में माइक वालों ने हद मचा रखी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- महाकुंभ में कभी कभी ऐसे हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिलते हैं, जो माहौल को और भी रंगीन बना देते हैं।