Reservation: Gazette notification issued for reservation of mayor in 10 electoral municipal corporations...see hereReservation
Spread the love

रायपुर, 16 जनवरी। Reservation : राज्‍य के 14 नगर निगमों में से 10 में चुनाव होना है। इन 10 नगर निगमों में महापौर के आरक्षण को लेकर आज राज्‍य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि रायगढ़ और रिसाली (महिला) अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। अंबिकापुर महापौर का पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। इसी तरह रायपुर, कोरबा और बिरगांव नगर निगम ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरिक्षत हुआ है।