Reshuffle in Congress: Big reshuffle in Congress...! Bhupesh Baghel becomes general secretary of Punjab while Ajay Lallu gets responsibility of Odisha...see jumbo list hereReshuffle in Congress
Spread the love

रायपुर, 14 फरवरी। Reshuffle in Congress : पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पार्टी हाई कमान ने पंजाब पीसीसी का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है। इनके अलावा 10 अन्य नेताओं को भी प्रभारी बनाया गया है।

कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। इस बदलाव के तहत पार्टी ने भूपेश बघेल पंजाब के महासचिव का जिम्मा सौंपा है, जबकि सैयद नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर का महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही नसीर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय से मुक्त कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण है संगठनात्मक फेरबदल

कांग्रेस ने रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश और अजय लल्लू को ओडिशा का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा गिरीश को तमिलनाडु और पुडुचेरी, के राजू को झारखंड, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, सप्तगिरी शंकर उलका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नगालैंड और कृष्ण अल्लावरू को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ

कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विक्षप्ति में कहा गया है कि पार्टी इन महासचिवों/प्रभारियों के योगदान की सराहना करती है। साथ ही कहा गया है कि अन्य महासचिव और प्रभारी अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों में कार्यरत रहेंगे।

कांग्रेस का यह संगठनात्मक फेरबदल महत्वपूर्ण माना (Reshuffle in Congress) जा रहा है। इससे पार्टी को विभिन्न राज्यों में मजबूती देने और चुनावी रणनीति को धार देने की कोशिश की जा रही है।