Resignation of IAS : IAS पोषण चंद्राकर का इस्तीफा स्वीकार…! राजनीति में आने की अटकलें तेज…यहां देखें

Spread the love

रायपुर, 03 जुलाई। Resignation of IAS : भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा तथा वित्त सेवा (Indian P&T Accounts and Finance Service – IP&TAFS) के 2009 बैच के अधिकारी पोषण चंद्राकर का इस्तीफा आखिरकार मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने जुलाई 2024 में अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे अब केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से स्वीकृति दे दी है।

16 वर्षों की प्रशासनिक सेवा

पोषण चंद्राकर ने अपने करियर के दौरान करीब 16 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में सेवाएं दीं। वे मूल रूप से राजनांदगांव जिले के निवासी हैं और उनका परिवार राजनीति में सक्रिय रहा है।

  • केंद्र सरकार की सेवा के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए बीजापुर व नारायणपुर में जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी निभाई।
  • इसके अलावा, वे राज्य सरकार के मंत्रालय में कृषि, स्कूल शिक्षा, समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग में संयुक्त सचिव भी रहे।

बीज विकास निगम में अध्यक्ष पद

साय सरकार के दौरान पोषण चंद्राकर को बीज विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वहां से उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी होने के बाद उन्हें भारत सरकार को वापस भेज दिया गया।

राजनीति में एंट्री के संकेत?

उनके इस्तीफे के बाद अब राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

  • लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यह चर्चा थी कि वे राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
  • हालांकि, अब तक उन्होंने सार्वजनिक रूप से किसी पार्टी जॉइन करने की घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनैतिक पृष्ठभूमि और प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन्हें संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है।

पोषण चंद्राकर का इस्तीफा मंजूर (Resignation of IAS) होने के साथ ही यह साफ हो गया है कि वे अब राजनीति या सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे किस राजनीतिक दल का हिस्सा बनते हैं और आगे उनका रुख क्या रहता है।