Results of Councillors: See the final results of all 70 ward councillors here... Serial ListResults of Councillors
Spread the love

रायपुर, 15 फ़रवरी। Results of Councillors : छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। 15 फरवरी को प्रदेश 173 नगरीय निकायों के रिजल्ट सामने आए। निगमों की मतगणना में बीजेपी ने 10 में 10 सीटे जीत गई है। रिजल्ट के शुरूआती रुझानों में ही बीजेपी ने भारी बढ़त बना ली थी।

 नगर निगम की सत्ता पर भाजपा ने 15 वर्ष बाद एकतरफा कब्जा कर लिया है।  महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे 11 राउंड के बाद  153290 मतों से जीत दर्ज की। कुल मतदान 5.30 लाख वोट पड़े थे। वहीं दीप्ति दुबे के पति प्रमोद दुबे ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।  शहर के 70 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए  60 वार्डों में निर्णायक बढ़त के साथ भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर आगे चल रहे हैं। शुरूआत में कांग्रेस और  निर्दलीयों ने जो समीकरण बिगाड़ा था  वह घटकर 7-3 सीटों पर जीत रहे हैं।

जबकि 49 नगर पालिका की सीटों में 36 बीजेपी 8 कांग्रेस और 5 अन्य के पास आई है। पहली बार ईवीएम के माध्यम यह नगर निकाय चुनाव कराया गया था।