Revenge After Many Years : चौथी क्लास में हुई थी मारपीट…शख्स ने 50 साल बाद लिया बदला…बुजुर्ग को पकड़कर पीटा…

Spread the love

कासरगोड, 13 जून। Revenge After Many Years : केरल के कालरगोड जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट का आरोप है। हालांकि पुलिस ने जांच की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जांच में पता चला पीड़ित और आरोपियों के बीच करीब पांच दशक पहले स्कूल में विवाद हुआ था।

उस समय पीड़ित ने आरोपी पर हमला किया था, आरोपी ने पांच दशक बाद पीड़ित पर हमला करके इसका बदला लिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया (Revenge After Many Years)है, जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पत्थर से किया हमला

दरअसल, पूरा मामला बीते सोमवार का है। यहां बालकृष्णन नाम के एक शख्स ने बाबू नाम के व्यक्ति को पकड़ रखा था, जबकि मैथ्यू वलियापलक्कल नाम के शख्स ने वी जे बाबू के साथ मारपीट की। मैथ्यू ने बाबू के चेहरे और पीठ पर पत्थर से हमला किया।

इस हमले में बाबू को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद बाबू को परियारम के कन्नूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इसे मामले में आरोपी के खिलाफ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है।

चौथी क्लास में हुआ था विवाद

पुलिस नेमामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इसकी शुरुआत 50 साल पहले हुई थी। ये तीनों व्यक्ति मालोम के एक सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा में सहपाठी (Revenge After Many Years)थे। जांच में पता चला कि जब वे चौथी कक्षा में पढ़ते थे तब बाबू ने बालकृष्ण पर हमला किया था। इसी का बदला लेने के लिए मैथ्यू ने बाबू को निशाना बनाया।

सोमवार को दोनों ने बाबू पर उस समय हमला किया, जब वह शराब के नशे में था। कई सालों से दोस्त होने के बावजूद, बालकृष्णन और बाबू के बीच पांच दशक पुराने विवाद के चलते अक्सर बहस और झड़पें होती रहती थीं। हालांकि बाबू को इस बात का अनुमान तक नहीं था, उस पर ऐसे हमला किया जाएगा।