अहमदाबाद, 04 अक्टूबर। Revenge for Murder : गुजरात के अहमदाबाद से 22 साल पुरानी दुश्मनी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पिता की हत्या का बदला लेने के लिए हत्या की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बोलेरो चालक गोपाल सिंह ने पिता की हत्या बदला लेने के लिए यह कदम उठाया था।
पुलिस के मुताबिक गोपाल सिंह के पिता हरिसिंह की 2002 में जैसलमेर में कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में नखतसिंह भाटी समेत अन्य लोग भी शामिल थे। तब हरिसिंह और उनके भाई ने जैसलमेर में एक होटल खोला था और उसी होटल में खाने के बिल को लेकर हुए विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया था। झगड़े के दौरान, हरिसिंह को कार से कुचल दिया था।इस मामले में नखतसिंह और अन्य आरोपियों को सजा तो मिली, लेकिन बाद में हाईकोर्ट से जमानत पर नखतसिंह बाहर आ गया।
22 साल पहले पिता की हत्या के समय गोपाल सिंह महज 6 साल का था। तभी उसने अपने पिता की हत्या का बदला लेने का फैसला किया था। रिश्तेदारों से घटना की जानकारी लेकर गोपाल सिंह ने बदला लेने की ठानी। उसने पोखरण में अपनी टायर की दुकान के काम से वक्त निकालकर कई बार अहमदाबाद का दौरा किया और नखतसिंह की सारी गतिविधियों की जानकारी जुटाई।
घटना के दिन नखतसिंह भाटी अहमदाबाद के ज्ञानबाग पार्टी प्लॉट से साइकिल पर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बोलेरो में सवार गोपालसिंह ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी एसएम पटेल ने बताया कि गोपालसिंह ने पूरी योजना के तहत इस हत्या को अंजाम दिया। यह घटना बदले की भावना से प्रेरित है, जो 22 साल पुराने घावों से उपजी थी। यह मामला दर्शाता है कि समय बीतने के बावजूद कुछ घाव कभी नहीं भरते। बदले की आग कभी-कभी बेहद खतरनाक अंजाम तक पहुंच जाती है।