Revenue Minister: Tank Ram Verma congratulated the people of the state on Magh Purnima and Sant Ravidas Jayanti.Revenue Minister
Spread the love

रायपुर, 23 फरवरी। Revenue Minister : छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं राजिम कुंभ कल्प 2024 में पधारने वाले सभी संत-महात्माओं व श्रद्धालुओं शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ–साथ मंत्री वर्मा ने प्रदेशवासियों को संत रविदास जयंती के अवसर पर भी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर बसे पावन नगरी राजिम में आयोजित होने वाला राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की आस्था का प्रतीक है। 24 फरवरी 2024 माघपूर्णिमा से 8 मार्च 2024 महाशिवरात्रि के पुण्य दिवस तक आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प को इस वर्ष धूम–धाम से रामोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। राजिम के साथ ही शिवरीनारायण में भी प्रारंभ होने वाले मेले में लोग बढ़ी आस्था के साथ सम्मिलित होते हैं।

इसके साथ ही संत रविदास जयंती के अवसर पर Revenue Minister ने संत रविदास को नमन करते हुए कहा कि संत रविदास के विचारों का विस्तार असीम है। संत रविदास ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया।

You missed