Review Meeting in Balod: Minister Laxmi Rajwade got angry at the program officer...suspended him straight away...know the reason hereReview Meeting in Balod
Spread the love

रायपुर, 16 अप्रैल। Review Meeting in Balod : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज बालोद जिले के प्रवास के दौरान समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की स्थितिबेहद असंतोषजनक पाए जाने पर गहरी नराजगी जताई और जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति को निलंबित करने के निर्देश दिए। मंत्री राजवाड़े ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के औचक निरीक्षण के दौरान पारारास केन्द्र में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आने पर कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने के साथ ही संबंधित परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को कारण बताव नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

सखी वन स्टाप सेंटर का औचक निरीक्षण

गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आज मंगलवार को बालोद जिले के दौरे पर गई थी। इस दौरान उन्होंने कई आंगनबाड़ी केन्द्रो और सखी वन स्टाप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी और संचालक जन्मेजय महोबे उपस्थित थे। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिधियों की मौजूदगी में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में विभागीय कामकाज की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होंने नराजगी जताई और डीपीओ महिला एवं बाल विकास को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर राजनीतिक टिप्पणियों की जांच के निर्देश

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने एक अधिकारी के सोशल मीडिया पर राजनीतिक टिप्पणी के संबंध में प्राप्त शिकायत की मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने जांच के निर्देश दिए। बालोद जिले की हकीकत जानने के बाद आने वाले दिनों में मंत्री राजवाड़े दूसरे जिलों में भी जमीनी हकीकत जानने ग्राउंड जीरों पर पहुचेंगी । बालोद के सर्किट हाउस में आयोजित इस समीक्षा बैठक में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि विभागीय योजनाएं सिर्फ दस्तावेजों तक सीमित न रहे, बल्कि उनका असर जमीनी स्तर पर भी दिखाई देना चाहिए। वरना शासन की योजना पर पलीता लगाने वाले जवाबदार लोगों को बख्शा नही जायेगा।