Lakshmi Rajwade is the only woman minister of CM Vishnu Deo Sai cabinet…! Congress's Parasnath was defeated by more than 43 thousand votes.CM Vishnu Deo Sai
Spread the love

रायपुर, 22 दिसंबर। CM Vishnu Deo Sai छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय की कैबिनेट के 9 मंत्रियों ने आज शपथ लिया है। इन मंत्रियों ने एकमात्र महिला विधायक लक्ष्मी राजवाड़े का नाम भी शामिल है। दरअसल, लक्ष्मी राजवाड़े भटगांव विधानसभा क्षेत्र से पहली बार की विधायक बनी हैं।

सरगुजा संभाग और सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। वह मंत्रिमंडल की इकलौती महिला मंत्री बनाई गई हैं। सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड, ग्राम वीरपुर की लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित हुई थी।

लक्ष्मी राजवाड़े वर्तमान में जिला पंचायत सूरजपुर के सदस्य के अलावा भाजपा महिला मोर्चा सूरजपुर की जिला अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने पिछले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीता।

हमेशा से संगठन में सक्रिय रही लक्ष्मी

लक्ष्मी शुरू से ही भाजपा संगठन में सक्रिय रही हैं। उन्होंने अपने पहले ही चुनाव में कांग्रेस के पारसनाथ राजवाड़े को 43 हजार से अधिक मतों से हरा दिया। पारसनाथ राजवाड़े दो बार के कांग्रेस विधायक थे। लक्ष्मी की सक्रियता के कारण उन्हें पार्टी ने पहले प्रत्याशी बनाया और अब विधायक निर्वाचित होने के बाद वह मंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाली हैं।

भाजपा का जताया आभार

शपथ ग्रहण (CM Vishnu Deo Sai) करने के बाद बीजेपी विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, “बीजेपी ने मेरे जैसे छोटे पार्टी कार्यकर्ता को मौका दिया है। मुझे खुशी है कि मैं सिर्फ भटगांव विधानसभा क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करूंगी। पीएम मोदी की गारंटी में सब कुछ संभव है। महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए पार्टी के निर्देशानुसार काम करूंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *