Road Accident: Uncontrolled truck ran over 3 school girls...2 died on the spot...1 in critical conditionRoad Accident
Spread the love

समस्तीपुर, 14 सितंबर। Road Accident : बिहार के समस्तीपुर जिले में नेशनल हाइवे 28 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन स्कूली बच्चियों को कुचल दिया जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। एनएच 28 पर फतेहपुर के पास अनियंत्रित ट्रक ने तीन छात्राओं को कुचला है।

लोगों ने हाइवे को किया जाम

इस घटना के बाद घायल बच्ची का हालचाल जानने सदर एसडीओ अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच 28 को जाम कर दिया है।

प्रदर्शनकारी प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यह घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर जा रही स्कूली बच्चियों के साथ हुई।

ट्रक द्वारा रौंदे जाने के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ जुट गयी। दो छात्राओं का शव देखकर भीड़ का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने हाइवे को ही जाम कर दिया।

मृतक बच्चियों की पहचान फतेहपुर पंचायत के वार्ड-8 में रहने वाले निवासी ब्रह्मदेव सिंह की बेटी स्वाति प्रिया और राजेश कुमार साह की बेटी कृतिका के रूप में हुई है। दोनों चौथी क्लास की छात्रा थी। इस घटना में  फतेहपुर वार्ड-8 के निवासी कृष्णदेव सिंह की बेटी मीना कुमारी घायल है और उसकी हालत गंभीर है।

10-10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग

आक्रोशित ग्रामीणों ने बारिश होने के बाद भी सड़क जाम कर दिया। मौके पर ताजपुर बीडीओ, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष समेत अन्य कई अधिकारी और थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। काफी देर के बाद एसडीओ से बातचीत के बाद हाइवे को खुलवाया गया।