देहरादून, 15 अक्टूबर। Road Accident : उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस भीषण सड़क हादसे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि अब पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि आखिर कैसे युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई थी।
पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज
इस घटना को लेकर पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब सामने आया कि घटना ONGC चौक के पास लगभग 1:30 बजे यह घटना घटी। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार बल्लूपुर फ्लाईओवर की ओर से आ रही थी और ONGC चौक के पास कंटेनर ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा हो गया। इस हादसे में 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
ब्रेक के नीचे फंसी थी पानी की बोतल
घायल युवक को आनन-फानन में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि कार अतुल अग्रवाल नाम के छात्र के पिता की थी। कार भी धनतेरस पर खरीदी गई थी। सभी छात्र दिवाली के बाद इकट्ठे हुए थे। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि शहर के सीसीटीवी फुटेज जांचने पर पता चला कि कार दुर्घटना स्थल से पहले सामान्य गति से चल रही थी। ओवरस्पीडिंग की बात केवल हादसे के समय देखी गई, जिसकी अभी जांच की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कार की ब्रेक नीचे एक पानी की बोतल मिली है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि दुर्घटना से पहले बोतल ब्रेक के नीचे फंस गई होगी। इसी दृष्टि से आगे की जांच की जा रही है।
सीएम धामी की प्रतिक्रिया
बता दें, इस घटना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को हृदय विदारक बताया था और शोक व्यक्त किया था। उन्होंने दिवंगत छात्रों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायल छात्र सिद्धेश की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पुलिस ने सोशल मीडिया के उन सभी दावों को खारिज कर दिया है जिसमें ड्रंक एंड ड्राइव (Road Accident) की बात की जा रही थी।