चरखी दादरी, 21 जनवरी। Road Accidents : चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई। यह हादसा 19 जनवरी रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुआ। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की।टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी हवा में उछल गई और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में युद्धवीर और उनकी नानी की मौके पर ही मौत हो गई।
युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत थे
युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत थे। वह स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे और रास्ते में अपनी मां को सिविल अस्पताल के पास अपने भाई के घर छोड़ने वाले थे, लेकिन महेंद्रगढ़ चौक के पास हुए इस हादसे ने उनकी और उनकी नानी की जिंदगी चली गई।
घटना के बाद मृतकों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युद्धवीर और उनकी नानी का अंतिम संस्कार रविवार शाम उनके पैतृक गांव कलाली में किया गया।
इस दुखद खबर मिलने पर मनु भाकर भी अपनी मां सुबेधा (Road Accidents) के साथ गांव पहुंचीं। इस दौरान वह अपनी मां को संभालती नजर आईं। सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शूटिंग में जीते पदक
मनु भाकर ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इन खेलों में भारत के पदक का खाता खोला था। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनीं। इस 22 साल की खिलाड़ी ने इसके बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम में कांस्य पदक जीता था। हाल ही में उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों भारत का सर्वोच्च खेल अवॉर्ड दिया गया।