Robbery Gang : हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह को 24 घंटे के अंदर पकड़ाया…2 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त

Spread the love

चंद्रपुर/आशिष खरोले, 20 जून। Robbery Gang : पडोली पुलिस ने 24 घंटे में हाईवे लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपी रुशीकेश आंबोलकर, अनुज महाजन व दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से ₹2,08,300 की संपत्ति जब्त की गई। जिसमें नकदी ₹44,000, एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल (₹1 लाख), ₹13,300 के कपड़े एवं चार मोबाइल फोन (₹31,000) शामिल हैं।

घटना की रूपरेखा

16 जून की रात करीब 12:45 बजे भद्रावती की ओर जा रहे उमेश महंत साह (50) को साखरवाही फाटा के पास चार व्यक्तियों ने रोका, उनका मोबाइल फोन छीना और ऑनलाइन ₹91,000 ट्रांसफर किया। पीडि़त की शिकायत पर पश्चिम मध्य रेलवे पुलिस अधिनियम की धारा 309(4) व जबरन चोरी का मामला दर्ज किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पडोली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (4) और 309 (5) के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्यवाही

सनसनीखेज हाईवे डकैती की गंभीरता को देखते हुए पडोली पुलिस हरकत में आ गई। पडोली पुलिस ने तकनीकी जांच और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर गिरफ्तारियों का सफल संचालन सहायक निरीक्षक योगेश हिवसे एवं अन्य पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में किया। इस कार्रवाई का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।

यह अधिकारी थे कार्रवाई में शामिल

यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक (Robbery Gang) योगेश हिवसे के नेतृत्व में की गई, जिसमें अपराध जांच दल के पुलिस कांस्टेबल विनोद वानकर, पुलिस कांस्टेबल कोमल मोहजे, प्रतीक हेमके, धीरज भोयर और महिला पुलिस कांस्टेबल सुचिता उमरे शामिल थे। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु और उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में की गई। पडोली पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि ऐसी घटनाओं पर और सख्ती से अंकुश लगाया जा सके।