Rohit Tomar Goldman Crime Raipur : रायपुर में बड़ा खुलासा…करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर के ठिकानों पर छापेमारी…करोड़ों की काली कमाई उजागर…

Spread the love

रायपुर, 4 जून| Rohit Tomar goldman crime Raipur : मंगलवार की रात रायपुर में क्राइम ब्रांच की 9 घंटे लंबी छापेमारी ने छत्तीसगढ़ की राजनीति और अपराध की दुनिया में भूचाल ला दिया। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर और उनके भाई हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के आवासों पर हुई इस छापेमारी में करोड़ों की नकदी, सोना और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

छापे में क्या-क्या मिला?

पुलिस की 25 सदस्यीय टीम ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए निम्न सामान जब्त किया:

कई करोड़ रुपये नकद

दो किलो सोना

 दो पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस

एक लग्जरी वाहन

जमीन-जायदाद से जुड़े दस्तावेज

क्राइम ब्रांच ने बताया कि यह छापा रोहित तोमर के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और आर्थिक अपराधों की जांच के आधार पर डाला गया है।

फरार हो गए दोनों भाई

छापेमारी की भनक लगते ही वीरेंद्र और रोहित तोमर रायपुर छोड़कर फरार हो गए। रोहित का मोबाइल बंद है और उसका बाउंसर भी लापता बताया गया (Rohit Tomar goldman crime Raipur)है। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी है।

कौन है ‘गोल्डमैन’ रोहित तोमर?

रोहित तोमर को रायपुर में ‘गोल्डमैन’ के नाम से जाना जाता है। उसने अवैध सूदखोरी के पैसों से न सिर्फ सोना खरीदा, बल्कि भाठागांव में एक शाही बंगला, महंगी गाड़ियां और निजी सुरक्षा गार्डों की (Rohit Tomar goldman crime Raipur)फौज भी तैयार की। शहर में उसकी काली कमाई से अर्जित संपत्तियां और रसूख चर्चा में हैं।

अतीत में दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मामले

वर्ष    अपराध क्षेत्र

2006       कारोबारी पर चाकू से हमला   आज़ाद चौक

2010       उगाही और मारपीट   गुढियारी

2013       हत्या का मामला     कोतवाली

2015       अप्राकृतिक कृत्य     अमलीडीह

2016       धमकी और मारपीट   पुरानी बस्ती

2017-19 सूदखोरी, धोखाधड़ी, महिलाओं से मारपीट      कई क्षेत्र

इन मामलों में महिलाएं भी आरोपी रही हैं। वीआईपी रोड, कबीर नगर, हलवाई लाइन, भाठागांव समेत कई थाना क्षेत्रों में FIR दर्ज हैं।