धमतरी, 29 जुलाई। Rotten Corpse : धमतरी जिले के फुटहा मुड़ा गंगरेल बांध डूब क्षेत्र में एक सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर केरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव काफी सड़ चुका था, इसलिए उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने गंगरेल डैम डुबान के पानी में एक शव देखा। जो काफी सड़ चुका था। जिसके बाद इसकी सूचना केरगांव थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि शव ग्राम सियादेही के जितेंद्र विश्वकर्मा का है, जो 7-8 दिन पहले मछली पकड़ने के नाम पर घर से निकला था।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या है या युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।