रायपुर, 27 जनवरी। RPR CONG : कांग्रेस ने प्रदेश के नगर निगमों के महापौर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। इसे लेकर 26 जनवरी को राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई। कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल से पहले कांग्रेस भवन हंगामा मच गया। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खुलकर विरोध किया, जिसके कारण कांग्रेस भवन में काफी हंगामा देखने को मिला।
प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक के बाद वार्ड पार्षदों से लेकर निगम महापौर, नगर पालिका अध्यक्षों की टिकट तय कर दी गई है।
हंगामे पर दीपक बैज बोले
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा, कुछ प्रक्रिया को पूरी करने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने टिकट वितरण पर कार्यकर्ताओं के हंगामे पर कहा, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। अगर ऐसे कोई बात है तो वो मुझसे सीधे बात कर सकते हैं।
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, जरिता लेटफ़्लांग, एस संपत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद फुलोदेवी नेताम भी मौजूद रहीं।
नीतू घनश्याम तिवारी को टिकट देने का विरोध
रायपुर के राजीव गांधी वार्ड के नीतू घनश्याम तिवारी को टिकट दिए जाने का विरोध किया गया। वार्ड के पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुलकर इस फैसले का विरोध किया, जिसके कारण कांग्रेस भवन में काफी हंगामा हुआ।
हंगामे का कारण यह था कि कुछ पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक नीतू तिवारी के नाम की घोषणा को सही नहीं मान रहे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस बार वार्ड में पैराशूट कैंडिडेट की लैंडिंग हुई है। जब इस कैंडिडेट का विरोध किया गया तो उन्हें पार्टी कार्यालय से बाहर कर दिया गया।
बांकीमोंगरा से दावेदार की बिगड़ी तबीयत
वहीं, कांग्रेस भवन में टिकट वितरण के बीच बांकी मोंगरा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार नवल किशोर राजीव भवन में बेहोश हो गए। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे राजीव भवन में गिर पड़े। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के लक्षण नजर आने पर नवल किशोर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनका उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।