रायपुर, 24 अगस्त। Ruckus on ED : छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनावी मुहाने पर खड़े छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई बनता जा रहा हैं। लगातार चल रहे ईडी की छापामार कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने गुरूवार को दिल्ली में AICC मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर ईडी का बेजा इस्तेमाल कर विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये प्रजातांत्रिक ढंग से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। राजनीति उद्देशय के लिए ईडी के छापों से सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि जितनी बार ये रेड डालेंगे, इनकी सीटें उतनी ही घटेंगी। सीएम बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंदेशा जताते हुए कहा कि सरकार के कामकाज को बाधित करने के लिए उनके करीबी लोगों के खिलाफ इस तरह और भी छापे मारे जाएंगे। सीएम बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले आईटी छापा डालती हैं।
वहीं पूर्व सीएम डा.रमन सिंह ने इस पूरे मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि कोयला, शराब और चावल में घोटाला करेंगे तो ईडी और IT आयेगी ही।
छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए चुनावी मुद्दा ईडी ही बनता जा रहा हैं। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा और और ओएसडी सहित उनके करीबियों के ठिकाने पर ईडी के छापेमार कार्रवाई की थी। ईडी की इस कार्रवाई के बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचकर AICC मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला (Ruckus on ED) बोला।