Rude Comment : कांग्रेस के नवनियुक्त जनपद सदस्य का विवादित बयान…! मंत्री रामविचार नेताम पर अभद्र टिप्पणी…यहां सुनिए क्या कहा VIDEO

Spread the love

बलरामपुर, 05 मार्च। Rude Comment : बलरामपुर में कांग्रेस नेता ने मंत्री रामविचार नेताम पर अभद्र टिप्पणी की। इस अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बक्स ने मंत्री रामविचार नेताम को बेवकूफ और अपशब्द कहा। इसके अलावा उन्होंने भाजपाईयों पर मारपीट की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

मंत्री को कहा अपशब्द

रामचंद्रपुर जनपद क्षेत्र क्रमांक-12 से चुनाव जीतने के बाद 26 फरवरी को अल्पसंख्यक मोर्चा के कांग्रेस प्रदेश महासचिव मो. बक्स ने विजय जुलूस निकाला। यहां उन्होंने कहा कि ‘आदरणीय रामविचार नेताम जी, जिन्होंने भाषण में अनिरूद्धपुर में क्या कहा ? जब ये सवाल उठाया गया, वहां के लोग बोले माननीय हमारे क्षेत्र से 10वीं, 12वीं का सेंटर उठाकर भथुआडामर, गाजर और लोधा में कर दिया गया। बताइए हमारे बच्चे कहां जाएंगे। उनका जवाब था ये सेंटर मो. बक्स की वजह से ट्रांसफर हुआ है। बताया गया था न।

इसके बाद बक्स ने कहा कि अरे …, अरे बेवकूफ. मैं उनसे पूछना चाहता हूं. शासन तुम्हारा है। प्रशासन तुम्हारा है. फोर्स तुम्हारे हैं। मैं कैसे चीटिंग कराया….बेवकूफ समझता है यहां के लोगों को। पागल समझे हो। शासन तुम्हारा है। केंद्राध्यक्ष को सस्पेंड करना चाहिए। प्रिंसिपल को सस्पेंड करना चाहिए। सेंटर को यहीं लगाना चाहिए था। ये क्या तर्क है कि चीटिंग हो रही है तो सेंटर हटा दिए। कल थाने में अपराध हो जाए तो थाना को उठाकर हटा देना।

ये है पूरा मामला

दरअसल, रामचंद्रपुर में 10वीं-12वीं की परीक्षा सेंटर को इस साल हटा दिया गया है। रामचंद्रपुर में बोर्ड परीक्षा के करीब 500 छात्र हैं, जिन्हें दूर लोधा, गाजर और मछुआडामर भेज दिया गया है। मो. बक्स ने कहा कि अनिरूद्धपुर में इसे लेकर लोगों ने मंत्री रामविचार नेताम से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि, मो. बक्स नकल कराता था, इसलिए सेंटर हटा है।

मारपीट की कोशिश का आरोप

इस मामले को लेकर मो. बक्स ने भाजपाईयों पर मारपीट की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बड़ी संख्या में भाजपाईयों ने उन्हें घेरकर मारपीट करने की कोशिश की। वे जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए रामानुजगंज गए थे। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राउंड में एकत्र होकर अपशब्दों (Rude Comment) का इस्तेमाल किया। मो. बक्स ने रामचंद्रपुर पहुंचकर थाने में लिखित सूचना दी है।