नई दिल्ली, 1 जुलाई। Rule Change in July : हर महीने की शुरुआत में कुछ नए सरकारी नियम लागू होते हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ता है। इसमें एचडीएफसी बैंक का मर्जर, खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों से लेकर जैसे नए नियम शामिल हैं।
एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में मर्जर
एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में मर्जर एक जुलाई से लागू हो जाएगा। इस विलय के बाद एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की हो जाएगी, जो कि रिलायंस इंडस्ट्री के बाद इसे देश की सबसे बड़ी कंपनी बनाता है।
QCO फुटवियर कंपनियों के लिए अनिवार्य
एक जुलाई से खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों पर बैन लग जाएगा। इसके पीछे की वजह देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को लागू करना है। ये सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य है। इसके बाद सभी कंपनियों को अच्छी क्वालिटी के जूते-चप्पल बनाने होंगे। मौजूदा समय में 27 फुटवियर उत्पादों को QCO के तहत लाया गया है।
पैन-आधार लिंक
अगर आपने 30 जून तक अपना पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो एक जुलाई से आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। इससे आपका पैन निक्रिय हो जाएगा।
एलपीजी की कीमतें
तेल वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इस बार एक जुलाई को कमर्शियल के साथ घरेलू गैंस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। जून में कमर्शियल गैंस सिलेंडर के दाम 83 रुपये कम किए गए थे। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत (Rule Change in July) में कोई बदलाव नहीं हुआ था। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये पर बनी हुई है।