BJP Leader Murder: Big Breaking...! Naxalites killed BJP leader...panic in the areaBJP Leader Murder
Spread the love

नई दिल्ली, 01 मई। Rules Change From 1 May 2024 : देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं। मई की पहली तारीख है और आज से कई बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों के बारे में आपको पहले से जानकारी होना जरूरी है। जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। एचडीएफसी की ओर से सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही स्कीम की डेडलाइन 10 मई 2024 को खत्म हो रही है। इसमें भी निवेश के लिए थोड़ा ही समय बचा है। वहीं यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को सर्विस के लिए एक मई से ज्यादा पैसा चुकाना होगा। इन बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट में कई चार्जेस को बढ़ा दिया है। आईए आपको बताते हैं एक मई से होने जा रहे बदलावों के बारे में।

सिलेंडर की कीमत

देश में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत तय करती हैं। कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं। इसी के साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी तय होती हैं। ऐसे में मई की पहली तारीख में गैस की कीमतों में बदलाव हो सकता है। वहीं एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम शुरू की है, जिसमें 10 मई तक शामिल होने की डेडलाइन हैं। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन के लिए 0.75% अतिरिक्त ब्याज दर उपलब्ध है।

खाते के नियमों में बदलाव

यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। यस बैंक की सेविंग खातों के विभिन्न प्रकारों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस में परिवर्तन किया गया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अब यस बैंक के प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपये हो गया है और मैक्सिमम चार्ज में बदलाव कर 1,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं, “प्रो प्लस”, “Yes Respect SA” और “Yes Essence SA” खातों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की सीमा 25 हजार रुपये और मैक्सिमम चार्ज 750 रुपये का है। अकाउंट प्रो में मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपये है और इसमें अधिकतम शुल्क 750 रुपये हो गया है।

वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने सेविंग खाते से जुड़े सर्विस चार्ज के नियम बदल दिए हैं। अब डेबिट कार्ड के लिए शहरी क्षेत्र में ग्राहकों को 200 रुपये की और ग्रामीण क्षेत्र में 99 रुपये की सालाना फीस देनी होगी। इसके साथ ही, बैंक ने 25 पन्नों के चेक बुक के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है, लेकिन उसके बाद के प्रति पेज चेकबुक के लिए 4 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा। आईएमपीएस ट्रांजैक्शन अमाउंट को 2.50 रुपये से लेकर 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक का निर्धारण किया गया है।

पेट्रोल-डीजल में बदलाव

पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है। ऐसे में संभव है एक मई से इनकी कीमतों में परिवर्तन देखने को मिले। हालांकि इसका एलान 30 अप्रैल की मध्यरात्रि के बाद ही होने की संभावना है। देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में होने वाले किसी भी बदलाव पर आम आदमी की नजर बनी रहेगी।

14 दिन बैंक बंद

इस महीने बैंकों में बंपर छुट्टियां पड़ा रही हैं और पूरे महीने में कुल 14 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा यानी बैंक हॉलिडे रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मई में पड़ने वाले इन अवकाशों में अक्षय तृतीया, महाराष्ट्र दिवस, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती समेत अन्य छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में बैंकिंग कार्य के लिए घर से निकलने से पहले एक बार इस लिस्ट जरूर देख लें। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।

एफडी से जुड़ा बदलाव

एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ नागरिकों के सावधि जमा खातों में निवेश की आखिरी तारीख 02 मई 2024 है। इन खातों में सामान्य एफडी खातों की तुलना में 0.75% अधिक ब्याज दिया जाता है। यह ऑफर 60 वर्ष या उससे से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। संभव है कि बैंक की ओर इन खातों में जमा की आखिरी तारीख में बदलाव किया ( Rules Change From 1 May 2024) जाए और इसे आगे बढ़ा दिया जाए।

You missed