नई दिल्ली, 10 मई| Run On Train Viral Video : हर दिन लोग कुछ न कुछ समय सोशल मीडिया की गलियों में तो बिताते ही हैं। ऐसा बहुत कम लोग होंगे जो सोशल मीडिया की गलियों से दूर रहते हैं वरना आज के समय में तो कई सारे बच्चे भी सोशल मीडिया पर हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके टाइमलाइन पर भी एक से बढ़कर एक वीडियो आते होंगे।
उसमें से कुछ जुगाड़ के होते होंगे तो कुछ लड़ाई के होते (Run On Train Viral Video)होंगे। कुछ वीडियो स्टंट करने वाले लोगों के होते होंगे तो किसी वीडियो में प्यारे बच्चे नजर आते होंगे। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने कभी न कभी ‘सबवे सर्फर्स’ गेम तो खेला ही होगा जिसमें एक शख्स रेलवे की पटरी और ट्रेनों के ऊपर भागता है और पुलिस वाला उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागता दिखता (Run On Train Viral Video)है। लेकिन क्या आपने कभी किसी को असलियत में ट्रेन के ऊपर भागते देखा है।
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की पहले तो ट्रेन पर उसके उल्टी दिशा में भागती है और उसके बाद रुक जाती है और वापस घूम कर ट्रेन की पटरी पर ही डांस जैसा करने लगती है। उसे जरा सा भी डर नहीं लगता है। उस देख ऐसा लगता है जैसे उसने ट्रेन को ट्रेडमिल समझ लिया है और वहां दौड़ रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @shilpasahu432 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 86 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये करतूत पाकिस्तान में ही संभव (Run On Train Viral Video)है। दूसरे यूजर ने लिखा- गजब की हिम्मत है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बांग्लादेश की ट्रेन है।