Spread the love

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। Saali-Jeeja Viral Video : शादी में होने वाली जूता चुराई रस्म से आप सभी वाकिफ होंगे। ये रस्म जीजा और सालियों के बीच निभाई जाती है। इसी रस्म का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की छोटी बहन ने जूता चुराई वाली रस्म में जीजा से पैसे निकलवाने के लिए एक ऐसी स्कीम ले आई कि जीजा जी बिना कुछ कहे ही लूट (Saali-Jeeja Viral Video)गए। आइए इस वीडियो में देखते हैं कि साली ऐसी कौन सी स्कीम लेकर आई कि जीजा जी को बैठे-बैठे 1 लाख रुपए का चूना लग गया।

जूता चुराई रस्म पर जीजा दी से ऐसे निकलवाए पैसे

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन एक साथ बैठे थे। तभी दुल्हन की छोटी साली ने जूता चुराई रस्म के दौरान अपने जीजा से पैसे ऐंठने के लिए एक अनोखी स्कीन लॉन्च कर (Saali-Jeeja Viral Video)दी। दरअसल, साली ने एक कार्डबोर्ड पर व्हील बनाया, जिसमें 21,000, 31,000, 51,000 और 1,00,000 रुपये तक की रकम के चार ऑप्शन लिखे गए थे।

अब दूल्हे राजा को इस व्हील को बस घुमाना था और जो भी अमाउंट नीचे बनाए गए निशान पर आता, उतने ही रुपए उन्हें देने थे। पहले तो दूल्हा इसे टालने की कोशिश करता है लेकिन चार लोगों की बातों के डर से वह मान गया और वह उस व्हील को घुमाने के लिए तैयार हो गया।

दूल्हे को लग गया 1 लाख का चूना

आगे जैसे ही दूल्हे ने उस व्हील को घुमाया वैसे ही साली साहिबा की किस्मत चमक गई और व्हील सीधे 1,00,000 रुपये वाले अमाउंट पर जाकर रुका। जूता चुराई पर मिलने वाली इतनी रकम को देख साली खुशी से झूम गई।

दुल्हन समेत अन्य मेहमान भी खुशी के मारे उछलने (Saali-Jeeja Viral Video)लगे। दूल्हे ने अपनी साली को उतनी रकम दी या नहीं, ये उस वीडियो में नहीं दिखाया गया है। लेकिन साली की यह स्कीम देख लोगों के दिमाग के घोड़े खुल गए।

View this post on Instagram

A post shared by Aarti Vats (@vlogbybundleofjoy)