नई दिल्ली, 6 जून। Saali-Jeeja Viral Video : शादी के वक्त जीजा और साली एक अलग ही ट्यूनिंग देखने को मिलती है। जहां दोनों के बीच मजाक-मस्ती और हंसी-ठिठोली चलते रहती है। हाल में सोशल मीडिया पर ऐसी ही जीजा-साली की एक जोड़ी ने धमाल मचा रखा है। जहां देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी साली के साथ स्टेज पर ऐसे नाचा कि देखने वाले बस उन्हें ही देखते रह गए। जीजा-साली का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है
साली के स्टेज पर आते ही खिल गया दूल्हे का चेहरा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का जबरदस्त माहौल बना हुआ है। माहौल कुछ ऐसा है कि डीजे की धुन पर हर कोई थिरकने को तैयार है। अचानक स्टेज पर साली जी की ग्रैंड एंट्री होती है, वो भी चमचमाते सफेद लहंगे में, मानो चांद जमीन पर उतर आया हो। साली को देख जीजा जी का भी मन कुलबुलाने लगता है। ऐसे में भला जीजा जी पीछे कैसे रह (Saali-Jeeja Viral Video)जाते। दूल्हा, जो आमतौर पर शादी में शरमाता और दुल्हन के बगल में स्माइल पेस्ट करके बैठा रहता है, लेकिन यह दूल्हा कुछ अलग है।
इस बार जो दूल्हा मिला है, उसने सारी शरम ताक पर रख दी है। साली ने जैसे ही स्टेज पर कदम रखा और डांस शुरू किया, जीजा जी ने भी कमर कसी, कदम थिरकाए और फिर शुरू हुआ ठुमके पर ठुमका का सिलसिला।
जीजा-साली ने मिलकर मचाया डबल धमाल
डीजे पर धमाकेदार गाना, साली का बिंदास अंदाज़, और जीजा का ‘अब-तो-नाचना-ही-है’ वाला जोश। ये सब मिलकर जीजा-साली की इस जोड़ी ने स्टेज पर आग लगाकर रख दी। जीजा के डांस मूव्स देख ऐसा लग रहा था मानो वे सालों-साल नाच-गाने का प्रोग्राम करते हों।
कमर की लचक, स्टेप्स की जुगलबंदी, और साली के साथ ताल-से-ताल मिलाने का अंदाज सब कुछ परफेक्ट इतना परफेक्ट था कि कोई भी यही कहेगा कि जीजा जी ने कोरियोग्राफर से सालों की ट्रेनिंग ली है। जीजा-साली का यह डांस देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह (Saali-Jeeja Viral Video)गया। बाराती भी हैरान, मेहमान भी दंग, और दुल्हन? दुल्हन को तो ऐसा लगा होगा जैसे वो ये सोच रही होगी, “ये मेरा दूल्हा है या डांसिंग स्टार?”
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने खूब लिए मजे
वायरल हो रहा यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे @chotuyadav3231 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर दूल्हे के मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- दूल्हा तो आर्केस्ट्रा प्रेमी लग रहा (Saali-Jeeja Viral Video)है। दूसरे ने लिखा- जीजा ने तो बिजली को भी मात दे दी! साली के सामने भाभी का डर गया गायब।
तीसरे ने लिखा- इन्हीं हरकतों की वजह से अंग्रेज भारत छोड़ कर भागे थे। चौथे ने कहा- लग रहा है भाई सैलरी के साथ-साथ बोनस भी लेकर जाएगा। पांचवें ने लिखा- भईया डांस नहीं आती है तो कम से कम शर्म तो आती होगी ना? छठे ने लिखा- दूल्हा शादी करने आया है या फिर डांस करने?