Saif Ali Khan : 11वीं मंजिल पर हुए हमले ने सबको चौंका दिया…! नौकरानी से भिड़ गया चोर…पहला फुटेज आया सामने…यहां देखें CCTV Footage

Spread the love

नई दिल्‍ली, 16 जनवरी। Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार आधी रात को उनके घर घुसकर जिस शख्स ने उनपर हमला किया उसकी पहली झलक सामने आ गई है। बिल्डिंग में बांद्रा स्थित 11वीं मंजिल पर सैफ के घर हुए इस हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया है और हर कोई जानना चाह रहा है कि इस हादसे के पीछे मकसद क्या है। हालांकि, पुलिस ने शुरुआती जांच में कहा है कि ये चोरी का मामला है।

अब सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए सैफ पर हमलवा करने वाले उस घुसपैठिए की पहली तस्वीर जारी की गई। बिल्डिंग में सीढ़‍ियों पर लगे CCTV कैमरे में कैद इस संदिग्ध की पहली झलक सामने आई है।

पुलिस को आरोपी के ह‍िस्‍ट्रीशीटर होने की आशंका

खबर है कि पुलिस को आरोपी के ह‍िस्‍ट्रीशीटर होने की आशंका है। आरोपी की क्राइम कुंडली खंगाल रही है पुलिस। बताया जा रहा है कि प्रभादेवी इलाके में कुछ घंटों पहले सर्च ऑपरेशन चला था।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हमलावर फायर सेफ्टी के रास्ते से घर में घुसा और वह सीधे बच्चों के कमरे में जा पहुंचा। यहां मौजूद नैनी की आंख खुली और उसके बाद उस शख्स से झड़प होने लगी, जिसके बाद आवाज सुनकर वहां सैफ अली खान भी पहुंच गए। हमलावर ने सैफ पर भी हमला कर दिया और 6 बार चाकू से वार किया, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए।

हमलावर की पहले सैफ की नौकरानी से झड़प हुई

पुलिस ने बताया है कि सैफ के वहां पहुंचने से पहले उस हमलावर की पहले सैफ की नौकरानी से झड़प हुई, जिसके बाद दोनों में हाथापाई भी हुई। इस घटना के तुरंत बाद घायल सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम और एक केयरटेकर ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया।

मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उन्होंने इस मामले में एक आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस ने कहा कि आरोपी फायर एस्केप एरिया में बनी सीढ़ियों की मदद से सैफ के घर में घुसा था। आरोपी ने एक्टर के घर में डकैती के इरादे से एंट्री की थी।

दस जांच टीमें मामले पर काम कर रही हैं

जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदम (Saif Ali Khan) ने कहा, ‘बीती रात आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए फायर एस्केप वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया। यह डकैती की कोशिश का मामला लग रहा है। हम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। 10 जांच टीमें मामले पर काम कर रही हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।’