Spread the love

कन्नौज, 27 नवंबर। Saifai Medical University : उत्तर प्रदेश की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ था। सभी डॉक्टर स्कॉर्पियों से लखनऊ से आगरा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। यह हादसा बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुआ था।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के तिर्वा इलाके में भीषण हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनकी पहचान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के रूप में हुई है। ये सभी पीजी स्टूडेंट थे। इसके अलावा कार सवार एक पीजी स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी कार सवार लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस सैफई लौट रहे थे तभी तिर्वा इलाके में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराई और दूसरे लेन पर आ गई और फिर एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें पांचों डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।

तिर्वा मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical University) के प्राचार्य डॉक्टर सीपी पाल ने बताया कि यूपीडा की गाड़ी से 6 लोग यहां लाए गए थे, जिनमें पांच की मौत हो चुकी थी एक गंभीर रूप से घायल था। ये सभी सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी के स्टूडेंट थे।

You missed