Saja Assembly: The 'strong' fort collapsed in front of the 'laborers'...! This ordinary candidate of BJP gave a crushing defeat to 6 time MLA VIDEOSaja Assembly
Spread the love

रायपुर, 03 दिसंबर। Saja Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इस बार बीजेपी छत्तीसगढ़ में जोरदार वापसी कर रही है। रमन सिंह पहली बार राजनांदगांव से जीते हैं। जिसके बाद यह क्रम लगातार जारी रहा।

इस बीच साजा विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं। इस नतीजे ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, एक तरफ साजा सीट से 6 बार जीत हासिल करने वाले रवींद्र चौबे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू हैं, जिनका किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से कोई लेना-देना नहीं है।

बीजेपी का यह साधारण प्रत्याशी ईश्वर साहू व कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी रविंद्र चौबे को न सिर्फ कांटे की टक्कर दी बल्कि उन्हें बुरी शिकस्त भी दी है। महामुकाबले के इस दौर में बीजेपी ने बाजी मारते हुए कांग्रेस को पछाड़ दिया है। बता दें कि ईश्वर साहू ने 5527 वोटों से चौबे को मात दी है। इस जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर दौड़ रही है। वे जीत के जश्न मानते नजर आ रहे हैं।

11वें राउंड की काउंटिंग तक ईश्वर साहू को 50853 वोट मिले हैं जबकि कांगेस के रविंद्र चौबे  अब तक 45143 वोट हासिल कर पाए हैं। छठे राउंड तक दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। इस दौरान अंतर लगभग 2 हजार वोटों का था। लेकिन अब धीरे धीरे वोटों का अंतर बढ़ता नजर आ रहा है। 

7वीं बार जीत का परचम लहराने की थी उम्मीद

इस सीट पर एक तरफ रविंद्र चौबे हैं जो 7वीं बार जीत का  परचम लहराने की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी बीजेपी उम्मीदवार ईश्वर साहू हैं, जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है लेकिन फिर जीत के लिए आश्वस्त हैं। उनका दावा है कि उन्हें हिंदुत्व को जगाने के लिए बीजेपी की ओर टिकट मिला है और उनका एक ही लक्ष्य है जो भुवनेश्वर साहू के साथ हुआ वो और किसी के साथ ना हो।

रविंद्र चौबे ने साल 2018 के विधानसभा चुानवों में उन्होंने बीजेपी (Saja Assembly) के बाफना को बड़े अंतर से हराया था। दरअसल ये सीट हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रही है। 2013 के विधानसभा चुनावों को छोड़कर कांग्रेस हर बार इस सीट से जीत हासिल करती आई है। ऐसे में इस बार रविद्र चौबे के लिए ये प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है।

You missed