Sakti News : सक्ती में बड़ा हादसा, बाबा की फोटो रखकर साधना करते समय दो सगे भाइयों की मौत, दो बेहोश, दो का बिगड़ा मानसिक संतुलन

Spread the love

सक्ती, 18 अक्टूबर। Sakti News : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर साधान समय में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। बंद कमरे में बीते 7 दिनों से छ: लोग साधना कर रहे थे। जिनमें से दो की मौत हो गई तो दो लोग बेहोश हो गए हैं वहीं दो लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वहीं 2 सगे भाइयों की मौत से गांव में दशहत का आलम है।

बताया जा रहा है कि उज्जैन के बाबा की फोटो रखकर 6 लोग साधना कर रहे थे। मंत्रोच्चार के दौरान 2 युवकों की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। कहा यह भी जा रहा है कि 7 दिनों से घर में बंद कमरे में पूजा साधना कर रहे थे। फिलहाल दोनों युवकों का शव का कल सुबह पीएम होगा। बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव की घटना है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है, घटना की जांच की जा रही है।