गाजियाबाद, 13 सितंबर। Samosa Lover : गाजियाबाद में एक मिठाई की दुकान पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक कस्टमर के समोसे में मेंढक की टांग निकल आई। समोसे में मेंढक की टांग देख ग्राहक गुस्से से लाल हो गया और जाकर दुकान पर हंगामा कर दिया। इस दौरान कस्टमर ने पुलिस को कॉल कर समोसे में मेंढक होने की सूचना भी दी।
वीडियो में दिखा टांग
दरअसल, गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान में समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया। शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग ने दुकान से समोसे का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया। पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। समोसे में मेंढक की टांग दिखाई देने के बाद कस्टमर समोसा लेकर दुकानदार के पास पहुंचा। इसके बाद कस्टमर ने दुकान पर पहुंचकर खूब हंगामा किया। वीडियो में कस्टमर और दुकानदार के बीच हुई बहस रिकॉर्ड की गई है।
प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान
पीड़ित अमन के मुताबिक, इंदिरापुरम स्थित प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान से चार समोसे खरीद कर लाए थे। समोसे लेकर जब अमन घर पहुंचा और परिवार के साथ खाने शुरू किया। अमन के मुताबिक, समोसे में मेंढक की टांग दिखाई दी। जिसके बाद वह दुकानदार से शिकायत करने के लिए समोसा लेकर मिठाई की दुकान पर पहुंचा। अमन ने पूरे मामले की जानकारी 112 पर कॉल कर कर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खाद्य विभाग को सूचना दी।
खाद्य विभाग ने समोसे का लिया सैंपल
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि, समोसे में मेंढक की टांग निकलने की जानकारी मिली थी, पुलिस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। मौके पर जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भेजा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिष्ठान के किचन, स्वीट शॉप, गोदाम आदि का निरीक्षण किया गया। सभी स्थानों पर साफ सफाई मिली। दुकान से समोसे का सैंपल लिया गया है। सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’