Spread the love

भरतपुर, 05 जून। Sanjana Jatav : राजस्थान की भरतपुर से बड़ी जीत हासिल करने वाली कांग्रेस की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी संजना जाटव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चुनाव में विजय मिलने के बाद संजना जाटव अपने समर्थकों के साथ उसका जश्न मनाते हुए डांस कर रही हैं जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

संजना जाटव अभी महज 25 साल की हैं। उनके डांस करने के दौरान बैक ग्राउंड में उन्हीं के प्रचार अभियान का एक गाना बज रहा है जिस पर सभी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
अब अगर बात भरतपुर लोकसभा सीट की करें तो यहां से संजना जाटव ने 51983 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप कोली को इस लोकसभा चुनाव में पटखनी दी है।

चुनाव में जीत दर्ज करने वाली संजना जाटव को जहां 579890 वोट मिले वहीं रामस्वरूप कोली को 527907 वोट मिले थे। वहीं बीएसपी ने भी इस सीट से महिला उम्मीदवार अंजिला जाटव को ही मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा। अंजिला जाटव को दस हजार से भी कम वोट मिले। उन्हें कुल 9508 वोट से ही संतोष करना पड़ा।

भरतपुर लोकसभा सीट पर इस बार कुल 6 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिसमें तीन निर्दलीय चुनाव मैदान में थे। भरतपुर में नोटा को 5443 वोट पड़ा है।
अगर राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम की बात करें तो राज्य में सत्ताधारी बीजेपी को 14 सीटों पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं एक सीट सीपीआईएम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 1 और भारत आदिवासी पार्टी 1 सीट पर जीत दर्ज की है।