Sanjay Rai took U-Turn : Kolkata doctor rape and murderer took a U-turn...first he said- I am guilty, hang me, now he said- I am innocentSanjay Rai took U-Turn
Spread the love

कोलकाता, 23 अगस्त। Sanjay Rai took U-Turn : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोपी संजय रॉय ने यू टर्न ले लिया है। उसकी वकील कबीता सरकार ने कहा कि वो चाहता है कि उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उसका कहना है कि वो पूरी तरह से निर्दोष है। वो इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को हर तरह से सहयोग देने के लिए तैयार है, ताकि असली अपराधी पकड़ा जा सके।

संजय रॉय की वकील कबीता सरकार ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ”जब संजय की पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति ली गई, तब मैं वहां मौजूद थी। उसने टेस्ट के लिए अपनी सहमति दे दी थी। मैंने उसे व्यक्तिगत रूप से समझाया कि पॉलीग्राफ टेस्ट क्या होता है। इसके बाद वो सहमत हो गया। उसके अनुसार वो इस वक्त मानसिक रूप से बहुत दबाव में है, क्योंकि आरोप उस पर लगा है. वो चाहता है कि सच्चाई सामने आए।”

बकौल कबीता सरकार संजय रॉय का कहना है कि वो इस अपराध में शामिल नहीं है। इसलिए किसी भी तरह के टेस्ट के लिए तैयार है। इस मामले की सभी जांच में सहयोग करेगा। लेडी डॉक्टर के साथ हैवानियत करने के आरोपी संजय रॉय का यू-टर्न हैरान कर देने वाला है। क्योंकि गिरफ्तारी के बाद उसने खुद अपना गुनाह कबूल किया था। उस वक्त पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान उसने कहा था, “हां मैंने अपराध किया है, मुझे फांसी दे दो।” 

पूर्व प्रिंसिपल सहित 4 ट्रेनी डॉक्टरों का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट की मंजूरी दे दी है। इससे पहले 4 ट्रेनी डॉक्टर और कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के भी पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही सियालदह की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी के मनोविश्लेषण से भी कई अहम खुलासे हुए हैं। एक सीबीआई अधिकारी ने बतायाकि आरोपी की मनोविश्लेषण से संकेत मिला कि वो विकृत व्यक्ति था।