बीड, 3 मार्च। Santosh Deshmukh Hatyakaand : बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से न सिर्फ बीड जिला बल्कि पूरा राज्य शोक में है। कई लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए देशमुख परिवार को समर्थन दिया है।
संतोष देशमुख को न्याय दिलाने के लिए तमाम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अब इस लड़ाई में उनका प्यारा कुत्ता ‘राजू’ भी अब शामिल हो गया है। संतोष के जाने के बाद ‘राजू’ एकदम अकेला पड़ गया है और वह अब अपने मालिक की तस्वीर के पास बैठकर उनके लौटने का इंतजार कर रहा है।
70 दिनों से तस्वीर के पास बैठकर मलिक के लौटने का इंतजार कर रहा कुत्ता
पिछले 70 दिनों से, संतोष देशमुख का डॉगी उनके घर के बाहर रखी उनकी तस्वीर के पास ही बैठा रहता है। वह कभी घर के दरवाजे पर तो कभी उस तस्वीर के पास जाकर बैठता है। पिछले 70 दिनों से यहीं उसकी दिनचर्या बन गई है।
इस मामले में संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि संतोष देशमुख को राजू से बहुत लगाव था। शायद इसलिए वह उनकी तस्वीर के पास बैठा रहता है। लेकिन हम इंसान हैं, हम एक-दूसरे से बात कर सकते (Santosh Deshmukh Hatyakaand)हैं, अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। मगर अब राजू को कैसे समझाएं कि उसका मालिक अब इस दुनिया में नहीं रहा।
किडनैप कर हुई थी हत्या
मालूम हो कि महाराष्ट्र में बीड जिले में मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख (44) की हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई, जब 9 दिसंबर को वह अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने संतोष को किडनैप कर लिया और उनकी हत्या कर उनकी लाश को गांव से 40 किलोमीटर दूर फेंक गए। बीड में संतोष देशमुख बेहद ही लोकप्रिय थे।
उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार भी जीते थे। संतोष देशमुख की हत्या के बाद पूरे गांव में गुस्सा भड़क उठा। लोग उनके लिए न्याय की मांग करने (Santosh Deshmukh Hatyakaand)लगे। इसी क्रम में मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने भी संतोष देशमुख के हत्यारों को सजा दिलाने के समर्थन में सैकड़ों लोगों के साथ करीब 12 घंटे तक हाईवे जाम रखा।