Sanwaliya Seth Temple : इस मंदिर के चढ़ावे में आये 12 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक के नोट…गिनती जारी देखें

Spread the love

उदयपुर, 14 दिसंबर। Sanwaliya Seth Temple : राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ जी महाराज के भंडारे से भारी मात्रा में धनराशि प्राप्त हुई है।मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ का कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भंडार खोला गया। जिसमे पहले और दूसरे चरण की नोटों की गिनती में 12 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक के नोटों की गिनती हुई हैं। शेष नोटों की गिनती गुरुवार को भी जारी रहेगी।

वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेला के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भंडार खोला गया। इस बार दो महीने बाद श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी और मन्दिर मण्डल के सदस्यों के समक्ष श्री साँवलिया सेठ के राजभोग आरती के बाद दानपात्र खोला जाता हैं।

अभी सोने-चांदी का वजन करना और मनी ऑर्डर समेत नोटों व खुल्ले पैसों गिनती बाकी हैं। वही गुरुवार को भी शेष नोटों की गिनती का काम जारी रहेगा। भंडार से खोले गए नोटों की गिनती (Sanwaliya Seth Temple) के लिए मन्दिर मण्डल सदस्यों के अलावा बैंकों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।