रायपुर, 15 जुलाई। Satta King : महादेव सट्टा केस में आरोपी कांस्टेबल सहदेव सिंह यादव को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। आरोपी पर कुम्हारी में तैनाती के दौरान अनुपस्थित रहने और अपने खाते में महादेव ऐप की बड़ी राशि लेन-देन का आरोप है। जब मामले में जांच शुरू हुई तो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। मामले में विभागीय जांच के बाद आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था।
मालूम हो कि बीते दिनों एसीबी की टीम ने महादेव सट्टा केस में सहदेव को गिरफ्तार किया और इओडब्ल्यू की विषेश कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुये 19 जुलाई तक आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
सहदेव के दोनों भाई भी पुलिस में थे, अभी जेल में है बंद
बता दें कि आरोपी सहदेव यादव के कब्जे से 11 बैंक खातों में जमा दो करोड़ रुपये को फ्रीज किया गया है। साथ ही एसीबी ने सट्टे के पैसे से खरीदी गई इनोवा को भी जब्त किया है। सहदेव के दो भाई भीम यादव और अर्जुन यादव पहले से जेल में बंद हैं।तीनों भाई पुलिस विभाग में होकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे थे।