Spread the love

मेरठ, 20 मार्च। Saurabh Rajpoot Hatyakaand : मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े किए और उसे एक ड्रम में रखकर सील कर दिया था। अब इस मामले में ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसे सुनकर रूप कांप जाती है। पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

तलाक की अर्जी लगाई

जानकारी के मुताबिक 2021 में मकान मालिक ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को शराब के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। साहिल और मुस्कान के संबंधों की जानकारी मकान मालिक ने सौरभ को दी थी।

सौरभ को जब इसकी जानकारी हुई तो वह बेहद खफा हुआ और उसने तलाक की अर्जी लगाई थी। लेकिन बाद बाद में घरवालों के समझाने पर फिर दोनों साथ रहने लगे फिर सौरभ दो साल के लिए दुबई चला गया था।

नवंबर में रची गई हत्या की साजिश

इस बीच मुस्कान और साहिल ने सौरभ को मारने की पूरी प्लानिंग की। यह साजिश पहली बार पिछले वर्ष नवंबर में रची गई थी और साहिल ने इसमें साथ देने का इरादा जाहिर किया।  फरवरी में सौरभ को भारत लौटना था और तभी इस खतरनाक साजिश को अंजाम देने का इरादा किया गया।

मुस्कान ने स्थानीय दवा की दुकान से प्रतिबंधित दवाएं खरीदी और दुकानदार को बताया कि वह तनाव से राहत पाने के लिए इन दवाओं इस्तेमाल करेगी। सूत्रों ने बताया कि 25 फरवरी को सौरभ की हत्या की पहली कोशिश की गई लेकिन वह नाकाम रही।

सौरभ को प्रतिबंधित दवा खिलाई गई लेकिन वह बेहोश नहीं हुआ लेकिन चार मार्च को यह तरकीब काम कर गयी। फिर मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर (Saurabh Rajpoot Hatyakaand)दी और अपराध को छिपाने के प्रयास में शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। हत्या से पहले ही मुस्कान ने अपनी छह वर्षीय बेटी को उसकी दादी के घर भेज दिया था।

सौरभ के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा

मेरठ एसपी के मुताबिक शुरुआत में मुस्कान और साहिल की योजना किसी जगह पर शव के अंगों को ठिकाने लगाने की थी लेकिन दोनों ने अंततः इसे एक बड़े नीले ड्रम में सीमेंट और रेत भरकर रखने का फैसला किया।” उन्होंने बताया कि दोनों (मुस्कार और साहिल) 17 मार्च को मेरठ लौटने से पहले अपनी पहचान छिपाने के प्रयास में हिमाचल प्रदेश चले गए और अगले ही दिन सौरभ के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में ले लिया।

अधिकारी ने बताया कि घर में रखे नीले ड्रम से सौरभ के कटे हुए अंग बरामद होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अदालत में पेश होने के बाद मुस्कान और साहिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वकीलों ने की पिटाई

बुधवार को अदालत से बाहर ले जाते समय वकीलों के एक समूह ने मुस्कान और साहिल को घेर कर उन पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई की। पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से उन्हें वकीलों के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित स्थान पर (Saurabh Rajpoot Hatyakaand)पहुंचाया। मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने हत्या में अपनी बेटी की संलिप्तता पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए सौरभ और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

मुस्कान ने यह बताया है कि सौरभ की फाइनेंशियल स्थिति ठीक नहीं थी। 2016 में ये कहकर शादी की थी मर्चेंट नेवी में है। फिर 6 महीने वो दुबई में रहा फिर नहीं गया तो शक हुआ। इसके बाद लंदन चला गया था। फिर साहिल के साथ मुस्कान की करीबी बढ़ती चली गई।

सौरभ के भाई बबलू ने कही ये बात

सौरभ के भाई बबलू ने बताया कि उसे किसी से जानकारी मिली किसी गली में सौरभ रस्तोगी नाम के शख्स की हत्या हो गई है। वह भागा-भागा पहुंचा तो गली में भीड़ थी, पुलिस पीछे के गेट से ड्रम में बॉडी ले गई। उसने बताया कि सौरभ मर्चेंट नेवी में दुबई में था, मुस्कान ने उसको तंग कर करके बुला लिया एक महीने में वापिस फिर उसने ट्रेनिंग ली।

बाद में 2021 में उसे पता लगा कि मुस्कान का संबंध साहिल से है। उसने तलाक की अर्जी दी। बाद में वह लंदन में किसी कंपनी में काम करने लगा। बबलू ने बताया कि इन लोगों ने प्लान करके मेरे भाई को मार दिया। मुस्कान तंत्र मंत्र करती थी। साहिल जिस घर में रहता था वहां वो बॉडी के कुछ पार्ट ले आए थे और दीवार पर शिव, तंत्र मंत्र की तस्वीर बनाई थी।