Sawai Man Singh Hospital: Big negligence of the hospital...! This young man in the picture was given O+ blood instead of AB+... tragic deathSawai Man Singh Hospital
Spread the love

जयपुर, 23 फरवरी। Sawai Man Singh Hospital : जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक्सीडेंट के बाद भर्ती युवक को अस्पताल के कर्मचारियों ने दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया, इससे युवक की मौत हो गई है। ये मामला सुर्खियों में आया तो सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, बांदीकुई शहर का रहने वाला 23 वर्षीय सचिन शर्मा का कोटपुतली शहर में एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसे गंभीर चोट आई थी। इसके बाद सचिन को जयपुर के राजकीय सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक अचल शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच समिति बनाई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि गलत ब्लड चढ़ाए जाने से मरीज की दोनों किडनी फेल हो गईं और उसे डायलिसिस (dialysis) पर रखा गया, लेकिन मरीज का स्वास्थ्य और ज्यादा खराब होता चला गया। उसमें कोई भी सुधार नहीं हुआ।

एक्सीडेंट में बह गया था ज्यादा ब्लड

एक्सीडेंट में सचिन का ब्लड ज्यादा बह गया था। इसको लेकर डॉक्टरों ने सचिन को ब्लड चढ़ाने को कहा। सचिन को एबी पॉजिटिव ब्लड चाहिए था, लेकिन वार्ड ब्वॉय ने दूसरे मरीज का ‘O पॉजिटिव’ ब्लड की पर्ची थमा दी। इसके बाद सचिन को जब AB+ की जगह O+ ब्लड चढ़ाया गया तो उसकी हालत और ज्यादा खराब होने लगी।

Sawai Man Singh (SMS) Hospital के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती सचिन शर्मा ने आज दम तोड़ दिया। यह मामला बढ़ा तो खबर सरकार तक पहुंची। इसके बाद शासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पूरे मामले को लेकर क्या बोले अस्पताल के अधीक्षक?

सवाईमान सिंह अस्पताल के अधीक्षक राजीव बगरट्टा ने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है। ये बात सामने आई थी, इसकी जांच के लिए हमने एक कमेटी कल ही गठित कर दी। उसमें सभी विषयों (Sawai Man Singh Hospital) पर जांच हो रही है। जो आरोप लगे हैं। कुछ ही घंटों में हम रिपोर्ट सामने रख देंगे।