Spread the love

नई दिल्ली, 18 अप्रैल। SBI Savings Scheme : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI ने अलग-अलग अवधि वाली एफडी की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसी महीने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। जिसके बाद देश के सभी बैंकों ने लोन की ब्याज दरों के साथ-साथ डिपोजिट की ब्याज दरों में भी कटौती करना शुरू कर दिया था।

इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपने बचत योजनाओं पर दिया जाने वाला ब्याज घटा दिया था। हालांकि, इस कटौती के बाद भी एसबीआई की एफडी स्कीम्स पर शानदार ब्याज मिल रहा है। आज हम आपको एसबीआई की एक स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा कर 24,604 रुपये का फिक्स ब्याज पाया जा सकता है।

फडी पर 3.50 से लेकर 7.55 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है एसबीआई

एसबीआई ने सामान्य लोगों के लिए एफडी की ब्याज दरों को 3.50%-7.25% से घटाकर 3.50%-7.05% कर दिया है। ये सरकारी बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 4.00 प्रतिशत से लेकर 7.55 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा (SBI Savings Scheme)है, जो पहले 7.75 प्रतिशत तक था। भारतीय स्टेट बैंक 2 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.90 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.40 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

ब्याज दरों में कटौती से पहले इस स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा था। यानी इस स्कीम पर दिए जाने वाले ब्याज पर एसबीआई ने 0.10 प्रतिशत की कटौती की है।

3 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करें तो मिलेगा 24,604 रुपये का फिक्स ब्याज

एसबीआई में अगर 3 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा किए जाते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको 24,604 रुपये तक का फिक्स ब्याज मिलेगा। अगर आप एक सामान्य नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल से कम (SBI Savings Scheme)है तो आपको 1 लाख रुपये जमा करने पर कुल 1,22,781 रुपये मिलेंगे,

जिसमें 22,781 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है तो आपको इस स्कीम में 1 लाख रुपये जमा करने पर कुल 1,24,604 रुपये मिलेंगे, जिसमें 24,604 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है।