Spread the love

नई दिल्ली, 2 अप्रैल| Scared Of Blue Drum Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए और किस वीडियो में क्या दिखने को मिले, कोई कुछ नहीं बता सकता है। हर कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी बदल जाता है और उसके मुताबिक भी लोग वीडियो बनाते हैं जो वायरल होते हैं।

इसके अलावा नॉर्मल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट करते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर अगर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने कई ऐसे वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं|

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला कमरे के अंदर बने टांड (जिस पर सामान रखा जाता है) पर से नीले रंग के ड्रम को उतार रही (Scared Of Blue Drum Video)है। अब महिला जैसे ही उसे उतारकर पलंग पर रखती है, उसका पति देखकर तुरंत कमरे से बाहर निकल जाता है।

पति को वहां से भागते देख वो पूछती भी है कि क्या हुआ। इसके बाद वो कैमरे में देखते हुए बोलती है, ‘अरे पागल इसको (ड्रम) देखकर भाग रहा है।’ जाहिर सी बात है कि यह वीडियो मजाकिया तौर पर बनाया गया है जो अब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर collectingsuperman नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हर घर में डर का माहौल चल रहा है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया (Scared Of Blue Drum Video)है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह डर अच्छा लगा। दूसरे यूजर ने लिखा- डर का माहौल है। तीसरे यूजर ने लिखा- जेंडर इक्वलिटी तो अब है। एक अन्य यूजर ने लिखा- अब ये ड्रम डरावना बन गया है।

View this post on Instagram

A post shared by @collectingsuperman