नई दिल्ली, 2 अप्रैल| Scary Scene In Bathroom : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन लोग अलग-अलग चीजों को पोस्ट करते रहते हैं और आज के समय में सोशल मीडिया काफी कॉमन हो गया है तो आप भी इसका इस्तेमाल तो करते ही होंगे। इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर एक्स जैसे किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर तो आप होंगे ही और दिन में कुछ समय बिताते भी होंगे।
सोशल मीडिया पर कभी जुगाड़ का वीडियो दिखता है तो कभी मजेदार वीडियो वायरल होता है। कभी अनोखी तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी हैरान कर देने और डराने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे बाथरूम के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है। बाथरूम के दरवाजे पर शख्स को अचानक सांप नजर आया जिसके बाद उसने वीडियो बनाना शुरू किया (Scary Scene In Bathroom)होगा। वीडियो में दिखता है कि अचानक सांप बाथरूम के अंदर घुस जाता है और दरवाजा बंद होता है।
इसके बाद दिखता है कि वो सांप धीरे-धीरे बाथरूम में आगे बढ़ता है और एक बाल्टी के पीछे जाता है। सांप जैसे ही उस बाल्टी के पीछे जाता है, वह आदमी को मौका मिल जाता है और वो दरवाजा खोलकर भाग जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @1ndianhacker नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाई को बिना नहाए भागना पड़ा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सांप देखे के बाद कैसे नहाता। दूसरे यूजर ने लिखा- सांप को देखकर कौन (Scary Scene In Bathroom)नहाएगा। तीसरे यूजर ने लिखा- सांप को देखकर हालत खराब हो गई। एक अन्य यूजर ने लिखा- बेचारा, क्या हालत हुई होगी उसकी।