School Bus Fire: Shocking scene from the capital...! School bus on fire...25 students commit suicide...bodies of innocent children found in the bus...see the video hereSchool Bus Fire
Spread the love

बैंकॉक, 01 अक्टूबर। School Bus Fire : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। जहां एक स्कूल बस में आग लगने से 25 छात्रों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, बस में 44 लोग सवार थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल (Fire Truck) और बचाव दल मौके पर हैं।

परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरुंगकिट (Minister Surya Jungrunrungkit) ने बताया कि मंगलवार को बस केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से स्कूल टूर के लिए अयुथया जा रही थी। दोपहर के समय जब बस राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत से गुजर रही थी, तभी उसमें आग लग गई।

गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। हालांकि, जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हादसे के काफी देर बाद तक बस इतनी गर्म थी कि सुरक्षाकर्मियों को उसमें दाखिल होने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार घायलों के इलाज में खर्च होने वाली राशि की व्यवस्था करेगी और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा भी दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर बस हादसे के कई फोटो सामने आये हैं, जिसमें पूरी बस को आग में घिरा हुआ दिखाया जा रहा है। सड़क पर खड़ी बस से काले धुएं का गुबार निकल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने सूर्या को बताया कि आग संभवतः एक टायर के फटने और बस के सड़क अवरोधक से टकराने के बाद आग लगी। बचाव ग्रुप के होंगसाकुल खलोंग लुआंग 21 ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि उन्हें बस में कम से कम 10 शव मिले (School Bus Fire) हैं।