Spread the love

गौतमबुद्धनगर, 02 जनवरी| School Close : उत्तर प्रदेश की इंडस्ट्रियल राजधानी कही जाने वाले गौतमबुद्धनगर में इन दिनों कड़ाके की गलन वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। इन हालातों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया, जिसके बाद कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम नोएडा के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बढ़ती ठंड के कारण जिले के स्कूलों को बंद किया जा रहा है।

आदेश में क्या कहा गया?

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के आदेश के अनुपालन में घने कोहरे व अत्याधिक ठंड के मद्देनजर जिले में चल रहे सभी बोर्डों (CBSE,ICSE,IB,UP Board व अन्य) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक कक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अवकाश (School Close)रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन हो।

कब खुलेंगे स्कूल?

आदेश में आगे स्कूल खुलने को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया। आदेश बस ये कहा गया कि अगले ‘आदेश’ कक्षा 8वीं तक से सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे यानी स्कूलों को खुलने के लिए अगले आदेश की प्रतीक्षा करने (School Close)होंगे।

पड़ रही कड़ाके की ठंड

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के अनुसार, नोएडा में ठंड का दौर जारी है और गुरुवार को तापमान 8 से 17 डिग्री के बीच रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 3 से 6 जनवरी तक नोएडा में कोहरा और धुंध छाई रहेगी।