Spread the love

लखनऊ, 09 जनवरी| School Close : इन दिनों देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। इसी सिलसिले में शासन और प्रशासन लोगों को सावधान रहने की अपील कर रही है। साथ ही बच्चों को भी घरों में रहने को कहा जा रहा है। इन सभी को देखते हुए यूपी के आगरा जिले में बच्चों के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी सभी स्कूलों में भेज दी गई है।

DM ने जारी किया नया आदेश

जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में शीतलहर और ठंड का प्रकोप अभी तक चल रहा है। ऐसे में बच्चों को इससे बचाने के लिए 12वीं तक के सभी स्कूलों के अवकाश को बढ़ाया जा रहा है। अब यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी, माध्यमिक और सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 11 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित किए जा रहे हैं। वहीं, शिक्षक स्कूल प्रबंधन के आदेशानुसार कार्य कर (School Close)सकेंगे। बता दें कि 12 तारीख कों रविवार है, ऐसे में स्कूल सोमवार यानी 13 तारीख को खुलेंगे।

कैसा रहा जिले का मौसम

जानकारी के लिए बता दें कि आगरा जिले में बुधवार व गुरुवार को धूप रही। इस कारण लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। वहीं, मंगलवार व बुधवार की रात शहर का न्यूनतम तापमान ने गिरावट में एक रिकॉर्ड बनाया। रात में शहर का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (School Close)गया। इसके बाद राज्य के न्यूनतम तापमान में झांसी दूसरे नंबर और अलीगढ़ तीसरे नंबर पर रहा। मौसम विभाग ने आगे के लिए तीव्र से अति तीव्र सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी की है। साथ ही ही घना कोहरे का भी अंदेशा जताया है।