School College के पास बनी चौपाटी पर विवाद…! पर्यावरण मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन…चौपाटी हटाने की मांग तेज

Spread the love

रायपुर, 02 सितंबर। School College : दानी गर्ल्स स्कूल व डिग्री गर्ल्स कॉलेज मार्ग पर बनाई जा रही चौपाटी को लेकर विरोध तेज हो गया है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इसे न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक बताया, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए भी खतरा करार दिया है। इसी मुद्दे को लेकर पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया है।

कन्हैया अग्रवाल और डॉ. डेग्वेकर की आपत्ति:

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल और बुढ़ापारा नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. अजीत डेग्वेकर ने बयान जारी कर कहा कि, बुढ़ातालाब और बुढ़ा गार्डन रायपुर की ऐतिहासिक धरोहर हैं। यह क्षेत्र योग, मॉर्निंग वॉक, व अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए नागरिकों का पसंदीदा स्थान रहा है। चौपाटी के निर्माण से न सिर्फ पर्यावरण असंतुलित हुआ है बल्कि आमजन के स्वास्थ्य और शांति पर भी असर पड़ा है।

निर्माण के बावजूद विरोध जारी

महापौर मीनल चौबे ने पहले भी नगर निगम आयुक्त को निर्माण रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा और कुछ दुकानों ने संचालन भी शुरू कर दिया। ताजा कार्रवाई में महापौर ने इन दुकानों को सील करवाया है, लेकिन स्थानीय नागरिकों की मांग है कि यह अस्थायी नहीं, स्थायी रोक होनी चाहिए।

पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, जल स्रोतों से 15 मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं किया जा सकता। चौपाटी से तालाब में गंदगी फैलेगी, पानी प्रदूषित होगा, और जलीय जीवों का जीवन संकट में पड़ेगा। नागरिकों का कहना है कि स्कूल-कॉलेज और छात्रावास के आसपास ऐसी गतिविधियाँ छात्राओं की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती हैं।

ज्ञापन में प्रमुख माँगें

  1. चौपाटी निर्माण को पूरी तरह रद्द किया जाए।
  2. जो दुकानें खुल चुकी हैं, उन्हें तत्काल बंद किया जाए।
  3. इस मार्ग का व्यवसायीकरण रोका जाए।
  4. बेटियों की सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने (School College) इस ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया है कि पर्यावरण संरक्षण विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।