Screening Committee Meet: Former CM Baghel will contest Lok Sabha elections...! Former minister proposed...VIDEOScreening Committee Meet
Spread the love

रायपुर, 26 जनवरी। Screening Committee Meet : विधानसभा में मिली हार को भुलाकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इस बार कांग्रेस पहले उम्मीदवारों की घोषणा करना चाहती है और इसीलिए आज कांग्रेस स्कैनिंग कमेटी की अहम बैठक हुई। इस बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर लोकसभा के सभी प्रमुख नेताओं की राय ली गई। जिसमें अधिकांश नेताओं ने इस बात का समर्थन किया कि सभी प्रमुख नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जो नाम कमेटी के सामने रखे गए हैं उनमें राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से ताम्रध्वज साहू, बिलासपुर से टीएस सिंहदेव, महासमुंद से भवानी शुक्ला, कोरबा से चरण दास महंत और बस्तर से दीपक बैज शामिल हैं। सभी नेताओं ने इन बड़े दिग्गजों को चुनाव लड़ाने की मांग स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखी। इन नाम का प्रस्ताव पूर्व मंत्री मो. अकबर ने राजनांदगांव सीट से रखा, जिसका समर्थन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों ने किया।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हाईकमान की ओर से बघेल को चुनाव लड़ाने की हरी झंडी मिल चुकी है। बैठक में कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य सदस्य मौजूद हैं।

दोपहर 3 बजे तक 5 लोकसभा सीटों की चर्चा पूरी हो चुकी थी। बैठक की शुरुआत रायपुर लोकसभा से हुई। रायपुर के बाद दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव और बिलासपुर सीट पर चर्चा हुई। कमेटी की ओर से लोकसभावार दावेदारों के नाम मांगे गए। कुछ मौजूदा विधायकों से चुनाव लड़ने को लेकर राय मांगी गई। वहीं कुछ पूर्व विधायकों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। कुछ नेताओं की ओर से यह भी सुझाव दिया गया है कि पूर्व मंत्रियों को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए।

अलग-अलग नेताओं की ओर से कई नाम बैठक में सुझाए गए। जैसे पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक भोलाराम साहू, हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर, गुरुमुख सिंह होरा, अमितेष शुक्ला, कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला, अमरजीत चावला सहित कई और नाम हैं।

अभी बस्तर, कांकेर, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर, कोरबा सीट पर चर्चा बाकी है। इन सीटों में कांग्रेस से दो मौजूदा सांसद दीपक बैज और ज्योत्सना महंत के नाम स्वाभाविक रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व विधायक संतकुमार नेताम, कांग्रेस नेता बीरेश ठाकुर, विधायक अनिला भेड़िया (Screening Committee Meet) जैसे नाम की भी चर्चा है।