Scuty Drive By Aunti Video: क्या आंटी को मिल पाएगा ड्राइविंग लाइसेंस…? टेस्ट के दौरान कुछ ऐसे चलाते नजर आईं स्कूटी…

Spread the love

नई दिल्ली, 1 जुलाई। Scuty Drive By Aunti Video : सोशल मीडिया इन दिनों हंसी के ठहाकों से गूंज रहा है और वजह है यह वायरल वीडियो, जिसमें एक महिला ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट देते नजर आ रही है। ये टेस्ट महिला ने जिस तरह से दिया उसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई।

फिलहाल महिला का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी ड्राइविंग “कला” का ऐसा प्रदर्शन करते दिख रही है जिसे देख लोगों की हंसी का ठिकाना नहीं रहा और वे ठहाके मारकर हंसते नजर आए|

आंटी की ड्राइविंग स्किल देख छूटी लोगों की हंसी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए स्कूटी पर सवार है, लेकिन उनकी स्कूटी मानो कह रही हो, “बस करो, मैं थक गई हूं, अब नहीं चल सकती!” लेकिन महिला है कि उसकी बात मानने को तैयार नहीं और उस स्कूटी को जबरन चलाए जा रही (Scuty Drive By Aunti Video)है। महिला का स्कूटी पर कंट्रोल ऐसा है जैसे कोई पहली बार साइकिल चलाने की कोशिश कर रहा हो।

कभी इधर, कभी उधर, और कभी तो ऐसा लगता है जैसे स्कूटी खुद तय कर रही हो कि उसे जाना कहां है। वहां मौजूद लोग तो बस यही दुआ कर रहे थे कि “बचाओ, कहीं ये आंटी हमें न ठोक दें।” सच कहें तो आंटी की यह “परफॉर्मेंस” देखकर तो यही लगता है कि लाइसेंस तो दूर, इन्हें शायद शोरूम से स्कूटी निकालने की प्रैक्टिस भी चाहिए।

लोगों ने आंटी का खूब उड़ाया मजाक

इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Dr_MonikaSingh_ नाम की यूजर ने शेयर किया है। मोनिका ने वीडियो का कैप्शन दिया है, “वो स्त्री है…वो कुछ भी कर सकती है!” अब ये कैप्शन मजाक था या तारीफ, ये तो वही (Scuty Drive By Aunti Video)जानें, लेकिन वीडियो ने तो 10 लाख व्यूज पार कर लिए। आंटी की ये ड्राइविंग स्किल देख कमेंट सेक्शन में तो जैसे मजाक का मेला लग गया हो।

एक यूजर ने लिखा, “आंटी, पैदल चल लेतीं, स्कूटी की क्या जरूरत थी?” दूसरा बोला, “मैं तो बस इंतज़ार कर रहा था कि कब आंटी कार को टक्कर मारेंगी।” एक और स्मार्ट यूजर ने दावा किया कि ये वीडियो नेपाल के किसी ड्राइविंग टेस्ट सेंटर का है। अब सच क्या है, ये तो इस वीडियो में कहीं नहीं दिख रहा।